इंडिया मोबाइल कांग्रेस आई एम सी का 8वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चार सौ से अधिक प्रदर्शक, लगभग नौ सौ स्टार्टअप और एक सौ बीस देशों की भागीदारी शामिल है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अग्रणी दूरसंचार कंपनियां और इनोवेटर इस कार्यक्रम में क्वांटम प्रौद्योगिकी और सर्कुलर इकोनॉमी में प्रगति को उजागर कर रहे हैं।