इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले में भारत के प्रियांशु राजावत जापान के कोडाई नाराओका से 16-21, 22-20, 13-21 से हार गये। एक अन्य सिंगल्स मैच में एच.एस. प्रणय ताइवान के सु ली-यांग से 16-21, 21-18, 21-12 से पराजित हो गये। महिला सिंगल्स में भारत की अनुपमा उपाध्याय प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले दौर में हमवतन रक्षिता रामराज को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से हराया। इससे पहले भारत की मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप आज हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। पुरुष डबल्स में भी आज भारत के मयंक राणा और चयनित जोशी की जोड़ी इंग्लैंड के वेन लेन और सीन वेंडी से 8-21, 14-21 से हार गयी।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 8:02 अपराह्न
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले में भारत के प्रियांशु राजावत जापान के कोडाई नाराओका से 16-21, 22-20, 13-21 से हार गये
