आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की कल सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। इस घटना को लेकर आज कोलकाता शहर के विभिन्न हिस्सों में सभी वर्गों के लोग सड़कों पर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की एक टीम ने काले गुब्बारे उड़ाए और एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से धर्मतला तक मार्च निकाला। डॉक्टरों के संयुक्त मंच द्वारा बुलाई गई इस रैली में वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी और मेडिकल छात्र शामिल हुए। पीड़िता के माता-पिता भी रैली में शामिल रहे।
एक अन्य रैली में, दक्षिण कोलकाता के 50 से अधिक स्कूलों के पूर्व छात्रों ने गरियाहाट से रासबिहारी क्रॉसिंग तक मार्च निकाला। पूर्वी बंगाल और मोहन बागान के समर्थक एक बार फिर दुष्कर्म और हत्या की घटना में न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे। उनके साथ लेखक, कलाकार और रंगमंच की हस्तियां भी शामिल हुईं। इस दौरान रिक्शा चालकों ने हेदुआ से कॉलेज स्ट्रीट तक रैली निकाली।