आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा है कि देश की आर्थिक वृद्धि के लिए किसी महत्वपूर्ण नकारात्मक जोखिम की आशंका नहीं है। उन्होंने आज नई दिल्ली में फिक्की की 97वीं वार्षिक आम बैठक में यह बात कही। श्री सेठ ने बताया है कि देश ने आर्थिक सर्वेक्षण में छह दशमलव पांच प्रतिशत से सात प्रतिशत की वृद्धि अनुमान के साथ वर्ष की शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसंधान और विकास नवाचार के लिए एक लाख करोड़ के वित्तपोषण की योजना अगले बजट से पहले शुरू की जाएगी।
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में उत्पादन तीन गुना बढ़ा है और निर्यात में 31 गुना वृद्धि हुई है।