राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी द्वारा आज से आरआरटीएस के गाजियाबाद स्टेशन पर नमो भारत पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अनुसार इस पुस्तक मेले में यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए विभिन्न श्रेणियों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। इनमें लोकप्रिय आत्मकथाएँ, क्लासिक और समकालीन साहित्य, फिक्शन, नॉन-फिक्शन और बच्चों की पुस्तकों सहित अन्य पुस्तकें शामिल होंगी। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला है। पुस्तक प्रेमी शुक्रवार तक इस मेले में निशुल्क भ्रमण कर सकते हैं।