आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने देश भर में हर जरूरतमंद व्यक्ति को किफायती चिकित्सा उपचार का अधिकार दिया है। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने की दिशा में पहल करते हुए बिहार में इस योजना ने लाखों वंचित परिवारों के लिए आसान और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराई है। यह सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांतों से प्रेरित नए भारत का प्रतिनिधित्व करता है।