दिल्ली के एंटी-करप्शन ब्यूरो ने आज आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तलब किया है। इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि पिछली आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने कक्षा निर्माण में घोटाला किया है और उनके हिसाब देने का समय अब आ गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा और घोटाले का पर्दाफ़ाश होगा।
Site Admin | जून 4, 2025 6:09 अपराह्न
आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने कक्षा निर्माण में घोटाला किया- मनजिंदर सिंह सिरसा
