दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी पर बनी फिल्म की निजी स्क्रीनिंग को भाजपा ने रुकवाया है। श्री केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया है कि इस फिल्म से भाजपा घबरा गई है, जिस कारण उसने पुलिस भेजकर फिल्म की निजी स्क्रीनिंग को रूकवा दिया। श्री केजरीवाल ने दावा किया है कि यह फिल्म आम आदमी पार्टी के नेताओं को गलत तरीके से जेल भेजने के पीछे के रहस्यों और भाजपा के असंवैधानिक और गैर कानूनी कामों को उजागर करने पर आधारित है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि इस फिल्म में न तो कोई वोट अपील है और न ही कोई राजनीतिक दल द्वारा वोट मांगे जा रहे हैं।
वहीं, भाजपा नेता प्रवेश सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 11 वर्षों में व्यापक रुप से भ्रष्टाचार किया है, जिससे शहर और नागरिकों को नुकसान हुआ है।