ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकवाद के खिलाफ भारत का सैद्धांतिक और दृढ़ रुख स्पष्ट करने के लिए, संसद सदस्यों के सात सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। शिष्टमंडल किसी भी प्रकार के आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने के भारत के संकल्प का कड़ा संदेश दे रहे हैं। शशि थरूर के नेतृत्व में शिष्टमंडल आज ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचा। श्री थरूर ने कहा कि वे ब्राजील में ठोस रचनात्मक चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।
यात्रा के दौरान, शिष्टमंडल ब्राजील के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों से मुलाकात करेगा। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल लाइबेरिया में है। मीडिया से बातचीत में श्री शिंदे ने कहा कि भारत और लाइबेरिया के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं।
जनता दल यूनाइडेट सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल इंडोनेशिया की सफल यात्रा के समापन के बाद आज मलेशिया के कुआलालम्पुर पहुंचा।
शिष्टमंडल मलेशियाई मंत्रियों, संसद सदस्यों, शिक्षाविदों, मीडिया और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेगा और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और सामूहिक संकल्प को व्यक्त करेगा। शिष्टमंडल के सदस्यों ने, ब्रिकफील्ड्स में नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय संस्कृति केंद्र, में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी के दिग्गज एस.पी. नारायणसामी से भी बातचीत की। श्री नारायणसामी आईएनए की बालक सेना का हिस्सा थे। शिष्टमंडल ने आतंकवाद के खतरे के विरूद्ध उनकी एकजुटता के लिए श्री नारायणसामी का धन्यवाद किया।
अल्जीरिया में, भारतीय जनता पार्टी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने वहां के मीडिया, भारतीय प्रवासियों के एक वर्ग और अल्जीरिया में भारत के मित्रों को आतंकवाद के वैश्विक खतरे के बारे में जानकारी दी। ब्रीफिंग और बातचीत के बाद एक मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर पहलगाम आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।
भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सांसदों का शिष्टमंडल लंदन पहुंच गया है। यह प्रतिनिधिमंडल इस महीने की 3 तारीख तक ब्रिटेन की यात्रा पर है। डीएमके सांसद के. कनिमोई के नेतृत्व में सर्वदलीय शिरूटमंडल मैड्रिड पहुंच गया है। अगले दो दिनों में, शिरूटमंडल स्पेन सरकार के सदस्यों, भारतीय प्रवासियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल इथियोपिया की यात्रा पर है। शिष्टमंडल ने इथियोपिया के प्रमुख सांसदों, गणमान्य व्यक्तियों, अफ्रीकी संघ आयोग के साथ बातचीत की। बैठकों के दौरान, शिष्टमंडल के सदस्यों ने सीमा पार आतंकवाद के निरंतर खतरे और भारत में समाज को बांटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।