विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को दुनिया भर के देशों ने मान्यता दी है। नई दिल्ली में इटली के राष्ट्रीय दिवस पर इटली दूतावास में एक कार्यक्रम में डॉ. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के प्रति इटली की एकजुटता और समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके दृढ़ और संतुलित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि दुनिया आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
Site Admin | मई 29, 2025 8:53 पूर्वाह्न
आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को दुनिया भर के देशों ने मान्यता दी है- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर
