जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रामबन जिले में अधिकारियों ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पीओजेके स्थित आतंकवादी अली मोहम्मद उर्फ इब्राहिम शेख की डेढ़ कनाल से अधिक कृषि भूमि जब्त की। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि धरमकुंड के सुंबर गांव में स्थित इस भूमि को राजस्व अभिलेखों में चिह्नित किया गया है और इसकी बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई आतंकवाद पर अंकुश लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के अंतर्गत की गई है।
Site Admin | जून 4, 2025 8:57 अपराह्न
आतंकवादी अली मोहम्मद उर्फ इब्राहिम शेख की डेढ़ कनाल से अधिक कृषि भूमि जब्त
