मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम हैदराबाद में होगा। प्रतियोगिता में दुनिया भर की कुल 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सितारों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। अभिनेता सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सोनू निर्णायक मंडल में भी शामिल हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दस प्रतिभागियों में से 5 सुंदरियों को फाइनल के लिये चुना जाएगा। इन फाइनलिस्ट को अंतिम प्रश्न का सामना करना होगा। इसके बाद नई मिस वर्ल्ड को चुना जाएगा जिसे चेक गणराज्य की निवर्तमान मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ताज पहनायेंगी।