विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर आज स्पेन की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली स्पेन यात्रा है। यात्रा के दौरान, डॉक्टर जयशंकर स्पेन के विदेशमंत्री मैनुअल अल्बेरेज के साथ द्विपक्षीय संबंधों और परस्पर हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक विषयों पर चर्चा करेंगे। डॉक्टर जयशंकर स्पेन के राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।