प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। श्री मोदी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
श्री मोदी दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।