मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

आज बिहार और यूपी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश में 96 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे।

   

 

बिहार में, श्री मोदी रोहतास ज़िले के बिक्रमगंज में 48 हज़ार 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ऊर्जा, सड़क और रेल संपर्क से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे। वे बिक्रमगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

   

 

प्रधानमंत्री औरंगाबाद ज़िले में नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। तीन इकाइयों और 2400 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाली इस परियोजना की लागत 29 हजार 930 करोड़ रुपये है।

 

 

इस परियोजना से बिहार और पूर्वी भारत में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होने, औद्योगिक विकास को बढ़ावा, रोजगार के अवसर पैदा होने और क्षेत्र में किफायती बिजली उपलब्ध होने की उम्मीद है।

   

 

श्री मोदी विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग- 119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लाइन का करने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग -319बी की छह लेने का करने और राष्ट्रीय राजमार्ग- 119डी का रामनगर-कच्ची दरगाह खंड शामिल हैं।

   

 

प्रधानमंत्री बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार में निर्बाध हाई-स्पीड कॉरिडोर स्थापित करना है, जिससे व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

   

 

श्री नरेन्द्र मोदी 5500 करोड़ की लागत वाले चार लाइन वाले पटना-गया-डोभी खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस लाइन पर एक हज़ार 330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

   

 

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आज दोपहर कानपुर में 47 हज़ार 600 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और संपर्क को बढ़ावा देना है। श्री मोदी चंद्रशेखर आज़ाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान