आज तेलुगु नववर्ष दिवस, उगादी पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू चंद्र कैलेंडर की शुरुआत पर यह त्योहार तेलुगु राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मनाया जा रहा है। आज तेलंगाना में ‘श्री विश्ववसु’ नाम उगादी मनाया जा रहा है। आज के दिन लोग पंचांगम यानी नए साल की भविष्यवाणी सुनने के अलावा नीम के फूल, गुड़, नमक, गन्ना, इमली और आम से बनी उगादी चटनी का स्वाद लेते हैं।
Site Admin | मार्च 30, 2025 10:51 पूर्वाह्न
आज पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है तेलुगु नववर्ष दिवस उगादी
