मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2025 1:13 अपराह्न

printer

आज द्वि-मासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद नीतिगत ब्याज दरों की घोषणा करेगा भारतीय रिज़र्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज पिछली छह प्रतिशत वाली रेपो दर को 50 आधार अंको में लगातार तीसरी बार कटौती करके साढे पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।  तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत स्थायी जमा सुविधा- एसडीएफ  दर को 5.25 प्रतिशत पर समायोजित किया जाएगा। वहीं सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) और बैंक दर को 5.75 पर समायोजित किया गया है।   

   

 

रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद आशा की जा रही है कि इससे जुडी सभी बाहरी बेंचमार्क उधार दरों ईबीएलआर) में भी इसी तरह की गिरावट आएगी। बैंक अपने ऋण देने की दरों में भी कटौती कर सकते हैं।

   

 

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के अनुसार यह निर्णय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- सीपीआई मुद्रास्फीति की मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 प्रतिशत को +/- 2 प्रतिशत के दायरे में प्राप्त करने के उद्देश्य के अनुरूप है। वहीं विकास को समर्थन दिया जा रहा है।

 

 

इस निर्णय की घोषणा करते हुए आरबीआई के गर्वनर ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2026 के लिए मुद्रास्‍फीति आउटलुक को चार प्रतिशत से संशोधित करके 3.7 प्रतिशत कर दिया गया है। मौद्रिक समिति ने मौजूदा वित्‍त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद विकास दर को साढे छह प्रतिशत पर भी रखा है। समिति का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और मौसम की अनिश्चितताएं प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न करती हैं। समिति की अगली बैठक चार से छह अगस्‍त 2025 को होगी।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान