प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की हैं। इसके तहत श्री मोदी उधमपुर- श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
272 किलोमीटर के इस रेल लिंक पर लगभग 44 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। पूरी तरह से विद्युतीकृत इस परियोजना में 36 सुरंग और 943 पुल हैं। प्रधानमंत्री आज विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल रेल पुल – अंजी खड का भी शुभारंभ करेंगे।
श्री मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इनमें एक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और दूसरी श्रीनगर से कटरा के लिए होगी। कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत रेलगाडियों की नियमित सेवा कल से शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इनसे अंतिम छोर तक संपर्क और विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों तक संपर्क बढ़ेगा।
श्री मोदी कटरा में साढे़ तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से श्रीमाता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान की भी आधारशिला रखेंगे। यह रियासी जिले में पहला चिकित्सा महाविद्यालय होगा।