गजा क्षेत्र में फलस्तीनी गुटों और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम के अंतर्गत कैदियों की रिहाई के तीसरे दौर में आज गजा में आठ और कैदियों को रिहा किया गया। इनमें तीन इस्राइल के और पांच थाईलैण्ड के नागरिक हैं।
रिहा किये गये कैदियों में बीस वर्षीय इस्राइली सैनिक अगम बर्जर शामिल है। 29 वर्षीय अरबेल यहूद और 80 वर्षीय गादी मोजेज को भी थाई नागरिकों के साथ रिहा किया गया। इस बीच, एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस्राइल के प्रधानमंत्री ने खान यूनिस मे कैदियों को रिहा किए जाने के तौर तरीकों की आलोचना की है। इस्राइली अधिकारियों द्वारा 110 फलस्तीनी कैदियों को आज रिहा किये जाने की संभावना है।
हमास के अनुसार इनमें से 32 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जबकि शेष 30 कैदी बच्चे हैं। संघर्ष विराम और कैदियों की रिहाई से संबंधित समझौते के पहले चरण में 7 अक्टूबर 2023 में हमास के हमलों में बंदी बनाए गये 33 इस्राइली बंधक रिहा किये जाएंगे। इसके बदले इस्राइल द्वारा करीब दो हजार फलस्तीनियों को रिहा किये जाने की उम्मीद है।