मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 10, 2024 7:08 अपराह्न | Jammu & Kashmir

printer

आज एक सिख प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष एस. अजीत सिंह के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। केंद्र शासित प्रदेश में सिख समुदाय की कई प्रमुख चिंताओं के मद्देनजर प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को एक मांगपत्र सौंपा है, जिनमें पहाड़ी जातीय समूह में पात्र सिख आबादी को शामिल करना, पंजाबी भाषा को बढ़ावा देना और श्रीनगर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति स्थापित करना शामिल है।

इसके अतिरिक्त, समिति के अध्यक्ष ने उधमपुर के रामनगर के ऐतिहासिक गांव सेर मंजला में गुरुद्वारा साहिब के पुनर्निर्माण के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता का भी उल्‍लेख किया। श्री सिंह ने समुदाय की चिंताओं को संवेदनशीलता के साथ संबोधित करने के प्रयासों के लिए उपराज्यपाल और प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि चर्चा के दौरान उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान