आकाशवाणी ने आज अपनी सेवा के 90 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 8 जून 1936 को, आज ही के दिन भारतीय राजकीय प्रसारण सेवा का नाम बदलकर आकाशवाणी किया गया था। यह देश के सांस्कृतिक, सूचना और प्रसारण इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसकी आवाज़ पीढ़ियों तक गूंजती रही है।
Site Admin | जून 8, 2025 2:05 अपराह्न
आकाशवाणी ने आज अपनी सेवा के 90 वर्ष पूरे किए
