आकाशवाणी दिल्ली के रंग भवन में आज होली के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम -फागुण आयो रे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकार पीयूषा और कैलाश अनुज की जोडी ने होली के गीत गाए। अपनी इस प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बरसाने की होली की प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें श्रीकृष्ण और राधा के रूप में कलाकारों ने मंत्रमुग्ध करने देने वाली प्रस्तुति दी।
Site Admin | मार्च 12, 2025 8:23 अपराह्न
आकाशवाणी दिल्ली के रंग भवन में आज होली के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम -फागुण आयो रे का आयोजन किया गया