आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में आज रात साढे़ नौ बजे डिजिटल कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण पर परिचर्चा प्रसारित की जाएगी। इसमें उपभोक्ता कानून, अधिकार और सुरक्षा विशेषज्ञ और कार्यकर्ता पुष्पा गिरीमाजी भाग लेंगी।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता डिजिटल कॉमर्स में धोखाधड़ी, सतर्क रहने और संबंधित समस्याओं की शिकायत करने के तरीकों के बारे में प्रश्न पूछ सकते है। टेलीफोन नंबर हैं – 0 1 1 – 2 3 4 2- 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 तथा व्हाट्सएप नंबर है- 9 2 8 –9 0 9 –4 0 4 4.
श्रोता हैशटैग आस्क-एआईआर के साथ एक्स पर भी प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।