आकाशवाणी के पूर्व उर्दू समाचार वाचक सलीम अख्तर का आज नई दिल्ली में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। सलीम अख्तर करीब 25 वर्षों तक आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की उर्दू इकाई से जुड़े रहे।
Site Admin | जून 11, 2025 2:11 अपराह्न
आकाशवाणी के पूर्व उर्दू समाचार वाचक सलीम अख्तर का नई दिल्ली में निधन
