आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढे़ नौ बजे “वेक्टर-जनित रोगों के लक्षण, रोकथाम और उपचार” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस परिचर्चा में नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल की निदेशक डॉ. तनु जैन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. पुनीत मिश्रा भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता विषय से संबंधित प्रश्न विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं जैसे कोई व्यक्ति इन रोगों से कैसे संक्रमित होता है, सुरक्षित रहने के तरीके, इसके लक्षण और उपचार क्या हैं। टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा वाट्स ऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्क ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकेंगे।
कार्यक्रम आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।