आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया। कल रात पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 51 रन की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता में आज गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम साढे सात बजे शुरू होगा।