आई.पी.एल. क्रिकेट में आज शाम लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि चेन्नई की टीम को छह मैचों में मात्र एक में जीत मिली है और वो सबसे नीचे है।
इस बीच, कल रात दिल्ली में मुम्बई इंडियन्स ने डेल्ही कैपिटल को बारह रन से हरा दिया। मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में तिलक वर्मा के 35 गेंदों में 59 रन की बदौलत पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली डेल्ही कैपिटल्स करुण नायर के चालीस गेंद में धुआंधार 89 रन के बावजूद 193 रन पर ही सिमट गई। मुम्बई की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन खिलाडियों को आउट किया और वे प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए।
कल के ही एक अन्य मैच में जयपुर में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। 174 रन के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु ने 17 ओवर और तीन गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।