आईपीएल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में डेल्ही कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के 164 रन के लक्ष्य के जवाब में डेल्ही कैपिटल्स ने 17 ओवर और पांच गेंद में 4 विकेट पर 169 रन बनाए।
डेल्ही कैपिटल्स के लिए के एल राहुल ने सर्वाधिक नाबाद 93 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए। उसकी ओर से फिलिप साल्ट्स और टिम डेविड ने सैंतीस-सैंतीस रन की पारी खेली। डेल्ही कैपिटल्स के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। के एल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आईपीएल में आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। ये मैच शाम साढे सात बजे शुरू होगा। इस बीच चेन्नई के कप्तान रितुराज गायकवाड के स्थान पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी प्रतियोगिता के शेष मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करेंगे। गायकवाड़ कोहनी में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।