आईपीएल टी-20 क्रिकेट में कल रात जयपुर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर शीर्ष दो में जगह बना ली। इसके साथ ही पंजाब ने पहले क्वालीफायर में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने पंजाब को 184 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने नौ गेंदें शेष रहते ही 187 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पंजाब की ओर से जोश इंगलिस ने सर्वाधिक 73 रन जबकि प्रियांश आर्य ने 62 रनों की पारी खेली। इंगलिस को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से लखनऊ में खेला जाएगा।