आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी है। कोलकाता की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। चेन्नई ने ताजा समाचार मिलने तक 16 ओवर में 8 विकेट पर 77 रन बना लिये हैं।
महेन्द्र सिंह धोनी प्रतियोगिता के शेष मुकाबलों में रितुराज गायकवाड के स्थान पर चेन्नई की टीम की कप्तानी करेंगे। कोहनी में चोट के कारण गायकवाड़ आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स पाच मैच में दो अंक लेकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। कोलकाता के पांच मैच से चार अंक है और वह छठे स्थान पर है।