जर्मनी के म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप 2025 निशानेबाजी में भारत का 36 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। भारतीय दल का नेतृत्व पेरिस 2024 के पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले कर रहे हैं। मनु भाकर 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भाग लेंगी।
सरबजोत सिंह केवल 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि दो बार की ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेंगी।
इस बीच स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में वर्ष के अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे, इस स्पर्धा में वह पिछले साल ओलंपिक कांस्य पदक जीत चुके हैं। म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप में 78 ओलंपिक समितियों के लगभग 700 एथलीट भाग ले रहे हैं।