आंध्र प्रदेश सरकार की रियल टाइम गवर्नेंस सोसाइटी (आर टी जी एस) और इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर ने राज्य में नागरिक केंद्रित शासन के लिए अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने के लिए 5 साल के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सतीश धवन स्पेस सेंटर के निदेशक ए राजराजन और आर टी जी एस के सी ई ओ प्रखर जैन की मौजूदगी में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग आर टी जी एस द्वारा विकसित अवेयर प्लेटफ़ॉर्म को उपग्रह इमेजरी और कृषि, मौसम, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन आदि से जुड़े 42 से अधिक अनुप्रयोगों में वैज्ञानिक इनपुट के साथ बढ़ाएगा। अवेयर प्लेटफ़ॉर्म उपग्रहों, ड्रोन, एलओटी, सेंसर, मोबाइल फीड और सीसीटीवी से आंकड़े एकत्र करता है ताकि नागरिकों और सरकार को एसएमएस, व्हाट्सएप और मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वास्तविक समय के अलर्ट और सलाह दी जा सके।
Site Admin | जून 3, 2025 10:31 पूर्वाह्न
आंध्र प्रदेश सरकार और इसरो ने नागरिक केंद्रित शासन के लिए 5 साल का समझौता किया
