आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 45 के पास दीवान चेऱुवु के निकट राजमाहेंद्रवरम में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना दीवान चेऱुवु से कोव्वूर की ओर जा रही एक कार के टैंकर से टकराने से हुई। कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। राज्य परिवहन मंत्री मंडीपाली रामप्रसाद रेड्डी और राजमाहेंद्रवरम के सांसद डी पूरंदेश्वरी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।