हॉकी में, अर्जेंटिना के रोसारियों में चार देशों के टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारतीय जूनियर महिला टीम ने निर्धारित समय में एक-एक से ड्रॉ के बाद शूटआउट में मेजबान अर्जेंटीना को दो-शून्य से हरा दिया। अर्जेंटीना ने पहले क्वार्टर में मिलग्रोस डेल वैले के गोल से मजबूत शुरुआत की और घरेलू टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। कनिका ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल किया। कोई और गोल नहीं होने पर मैच पूरे समय तक बराबर रहा और पेनल्टी शूटआउट में चला गया। शूटआउट में लालरिनपुई और लालथंतलुआंगी के गोल ने भारत को जीत दिलाई। शुक्रवार को अगले मैच में भारत का मुकाबला चिली से होगा।
Site Admin | मई 28, 2025 2:22 अपराह्न
अर्जेंटिना : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में अर्जेंटीना को 2-0 से दी मात
