भारत की कृषा वर्मा ने कल अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल पांच अन्य भारतीय मुक्केबाज अपने-अपने फाइनल में हार गए। कृषा ने जर्मनी की लेरिका साइमन को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं चंचल चौधरी महिला 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड की रूबी व्हाइट से हार गईं। इस वर्ग में भारतीय मुक्केबाज को अयोग्य घोषित कर दिया गया जिसके कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। महिला 57 किग्रा वर्ग में, अंजलि सिंह फाइनल में इंग्लैंड की मिया-तियाह आयटन से 0-5 से हार गईं। पुरुष 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे राहुल कुंडू को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वह अपने वर्ग के फाइनल में यूएसए के जोसेफ अविनोंग्या से 1-4 से हार गए। महिला 60 किग्रा वर्ग में विनी एला लोन्सडेल से 3-2 से हार गई । महिला 70 किग्रा वर्ग में आकांक्षा इंग्लैंड की लिली डीकन से 4-1 से हार गईं। इस हार के परिणामस्वरूप आकांक्षा को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
आज रात निशा (51 किग्रा), सुप्रिया देवी थोकचोम (54 किग्रा) और पार्थवी ग्रेवाल (65 किग्रा) सहित पांच और महिला मुक्केबाज स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पुरुष वर्ग में हेमंत सांगवान (90 किग्रा) स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे क्योंकि उनका मुकाबला फाइनल में अमेरिकी मुक्केबाज रिशोन सिम्स से होगा।