अमरीका ने इस्रायल को लड़ाकू जेट और हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों सहित 20 बिलियन डॉलर के हथियार की बिक्री को मंजूरी दी है। अमरीका के विदेश विभाग ने कल इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि संभावित बिक्री में 50 से अधिक एफ-15 लड़ाकू विमान, मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलें, 120 मिलीमीटर टैंक गोला-बारूद और उच्च विस्फोटक मोर्टार तथा सामरिक वाहन शामिल होंगे। यह एक दीर्घकालिक सौदा है जिसमें एफ-15 जेट विमानों की आपूर्ति 2029 तक की जाएगी। अमरीकी रक्षा विभाग-पेंटागन ने कहा है कि अमरीका इस्रायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
हाल ही में ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिये और लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फवाद शुक्र की हत्याओं के बाद पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध की आशंकाओं के बीच इस्रायल ने अमरीका के साथ अरबों डॉलर का हथियार सौदा किया है।