रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कुल 157 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का रेल बजट 18 गुना बढ़ा दिया गया है। श्री वैष्णव पीलीभीत-मैलानी के बीच ट्रेन संचालन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया और 672 करोड़ रुपये की लागत वाले पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खंड के आमान परिवर्तन का भी उद्घाटन किया।