अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीकी उद्योगों को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस्पात पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। पिट्सबर्ग में पेंसिल्वेनिया के इस्पात कर्मियों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि एल्युमीनियम शुल्क को भी दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा।
दोनों शुल्क में वृद्धि बुधवार से लागू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि निप्पॉन से 9 अरब 20 करोड़ डॉलर का निवेश अमरीकी इस्पात को बढ़ावा देकर एक लाख नौकरियां बचाएगा। उन्होंने कहा कि निप्पॉन इस्पात संचालन को आधुनिक बनाने के लिए मोन वैली में 2 अरब 20 करोड़ डॉलर और देश भर में सात अरब डॉलर का निवेश करेगा।