अमरीका ने गाजा में इस्राइल और आतंकी गुट हमास के बीच “तत्काल, बिना शर्त और स्थायी” युद्ध विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। अमरीका इस प्रस्ताव का विरोध करने वाला एकमात्र राष्ट्र है जबकि ब्रिटेन सहित 14 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया।
अमेरिका ने मसौदे का विरोध करने के लिए हमास के निरस्त्रीकरण में विफलता को मुख्य कारण बताया। अमरीका का तर्क है कि प्रस्ताव में इजरायल की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान नहीं किया गया और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए प्रावधान भी शामिल नहीं हैं।
यह दूसरी बार है जब अमरीका ने हाल के महीनों में गाजा पर युद्ध विराम प्रस्ताव को रोकने के लिए अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किया है। नवंबर 2024 में, वाशिंगटन ने इसी तरह के मसौदे को वीटो करते हुए तर्क दिया था कि तत्काल युद्ध विराम से बंधकों की रिहाई नहीं हो पाती।