अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्व सलाहकार एलन मस्क के बीच मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। ट्रम्प के कर और बजट कानून की आलोचना करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मस्क ने एक दूसरे को अपमानित किया है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए झगड़े को और बढ़ा दिया है।
ट्रंप प्रशासन के मुख्य कर और व्यय विधेयक की मस्क द्वारा आलोचना करने पर ट्रंप ने कहा कि वे इस टिप्पणी से दुखी हुए हैं। इसके बाद ट्रंप और मस्क के बीच मनमुटाव शुरू हुआ।
मस्क ने आरोप लगाया कि बडा और सुंदर विधेयक अमरीका के राष्ट्रीय कर्ज में एक गैर-जिम्मेदाराना परिवर्धन है। एक हजार 38 पृष्ठ के इस विधेयक में कर कटौती से लेकर सामाजिक लाभ कार्यक्रमों में परिवर्तन का प्रस्ताव है।