अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने ताइवान को चीन से खतरे के प्रति सतर्क किया है। सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता में, श्री हेगसेथ ने कहा कि चीन अपना प्रभुत्व स्थापित करने और एशिया के कई हिस्सों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति षी चिनफिंग ने कथित तौर पर चीनी सेना को ताइवान पर आक्रमण करने के लिए 2027 की समय-सीमा दी है। श्री हेगसेथ ने एशियाई देशों से रक्षा खर्च बढ़ाने और युद्ध को रोकने के लिए अमरीका के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने दावा किया कि चीन एशिया में शक्ति संतुलन बदलने के लिए सैन्य बल के उपयोग की तैयारी कर रहा है। इस बीच, चीन ने अमरीका को क्षेत्रीय शांति के लिए सबसे बड़ा संकट बताया है। चीनी दूतावास ने श्री हेगसेथ की टिप्पणी को भड़काऊ बताया।