अमरीका का एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अंतर्गत वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए आज नई दिल्ली पहुंचा। उनका लक्ष्य 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर लगाए जाने वाले नए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा करते हुए समयसीमा तय की थी। सितंबर-अक्टूबर में हस्ताक्षरित होने वाले व्यापक व्यापार समझौते के लिए इसके बाद भी वार्ता जारी रहने की उम्मीद है। अमरीका के व्यापार प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की हाल ही में व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन यात्रा की पृष्ठभूमि में हुई है।
Site Admin | जून 5, 2025 8:54 अपराह्न
अमरीका का एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अंतर्गत वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए आज नई दिल्ली पहुंचा
