अफगानिस्तान के अंतरिम तालिबान प्रशासन ने आज दावा किया कि पूर्वी पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के हमलों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के उप प्रवक्ता मुल्ला हमदुल्ला फितरत ने कहा कि पाकिस्तान के विमानों ने मंगलवार रात पक्तिका के बरमल जिले में चार स्थानों पर बमबारी की, जिसमें 46 लोग मारे गए और छह घायल हो गए। हमलों में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
यह अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का दूसरा हवाई हमला है। इससे पहले मार्च में पहला हवाई हमला किया गया था जिसका तालिबान प्रशासन ने विरोध किया था।
पाकिस्तान ने अभी तक इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।