अप्रवासी भारतीय और श्रीलंका के लोगों ने कोलंबो के समुद्र तट पर होली के उत्सव में भाग लिया। कोलंबो इंडियंस, भारतीय समुदाय के एक समूह ने कोलंबो के माउंट लाविनिया होटल बीच पर होली मनाई, जिसमें भारतीय समुदाय, श्रीलंकाई और अन्य नागरिकों ने भी भाग लिया। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा, भारतीय और अन्य मिशनों के राजनयिकों के साथ-साथ श्रीलंकाई सरकारी अधिकारियों ने भी समारोह में भाग लिया। श्रीलंका के व्यापार मंत्री वसंता समरसिंघे ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के उत्सव से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होते हैं।
इस अवसर पर एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हुए सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी।