अमरीका की एक संघीय अदालत ने ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए शुल्क को फिलहाल बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं। एक दिन पहले ही एक व्यापारिक अदालत ने इन शुल्कों को तुरंत रोकने के आदेश दिए थे। अदालत ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की अपील पर विचार करने के लिए निचली अदालत के आदेश को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।
बुधवार को अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अदालत ने अमरीका के व्यापारिक भागीदारों पर लगाए गए मुक्ति दिवस शुल्क पर रोक लगा दी थी। अदालत ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर और लगभग सभी देशों से आयात पर शुल्क लगाकर अपने अधिकार क्षेत्र को लांघ दिया है।