अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और चिकित्सा संस्थानों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव आ रहे हैं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बने 210 बैडों की क्षमता वाले दो सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन और लोकार्पण किया।
उद्घाटन के बाद दरभंगा में एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और चिकित्सा संस्थानों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में स्नातक मेडिकल सीटों में 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या 287 से बढ़ाकर 731 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र जिला स्तर पर 157 मेडिकल कॉलेजों को सहायता प्रदान कर रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि बिहार जैसे राज्य देश का अगला मेडिकल हब बनने की राह पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृष्टिकोण और नेतृत्व की सराहना की।
श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 35 तक पहुंच गई है और सीवान, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण जैसे जिलों को मेडिकल कॉलेज मिल रहे हैं।
अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के अंतिम दिन, श्री नड्डा ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
श्री नड्डा ने शोभन-एकमी बाईपास पर एम्स दरभंगा की जमीन का भी दौरा किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।