महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य सरकार अगले पांच वर्ष में कृषि क्षेत्र में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसका उद्देश्य खेती की लागत कम करना और उत्पादकता बढ़ाना है। इस निवेश में ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मशीनीकरण, खेत तालाब, पंप और अन्य घटक शामिल होंगे।
श्री फडणवीस ने कल शाम पंढरपुर कृषि उपज बाजार समिति में आयोजित ‘कृषि पंढरी’ प्रदर्शनी में कहा कि किसानों को पहले से ही बाज़ार समितियों के माध्यम से विपणन योजनाओं का पर्याप्त लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की योजना ग्रामीण सहकारी विकास समितियों को बहुउद्देश्यीय संस्थाओं में बदलने की है। इससे 18 प्रकार के व्यावसायिक कार्य किए जा सकेंगे।