मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश और अगले सात दिनों में इन क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।
उत्तर-पश्चिम भारत में, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार तक गरज, तेज़ हवाओं और बिजली के साथ बारिश की उम्मीद है। बुधवार तक दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में भी इसी तरह की स्थिति की उम्मीद है।