लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खडा करेगी। आज बोकारो में पत्रकारों से बातचीत में श्री पासवान ने कहा कि सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर बातचीत के सकारात्मक नतीजे आते हैं तो पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। श्री पासवान ने कहा कि इस संबंध में राज्य के नेताओं के साथ बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।