अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 के तहत राज्य से लेकर जिला स्तर तक हर महीने प्रेरक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं, जिनमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। देहरादून में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर ने यह निर्देश दिए। बैठक के दौरान श्री जावलकर ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को केवल प्रतीकात्मक न मानकर सुरक्षित और प्रभावी वृक्षारोपण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए बेहतर स्थानों का चयन कर पौधों की सुरक्षा और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
‘स्वच्छता में सहकार’ कार्यक्रम के तहत सहकारिता परिसरों और अन्य स्थानों पर सफाई और स्वच्छता बढ़ाने पर भी बल दिया गया। सचिव ने प्राथमिक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
श्री जावलकर ने कहा कि सभी सहकारिता कार्यालयों में समरूप डिज़ाइन वाले लोगो युक्त बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की स्पष्ट जानकारी होगी। दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान डिजिटल कैंपेन, रन फॉर सहकारिता और खेल गतिविधियों जैसी थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सचिव ने पीएम जन औषधि केंद्र, पीएम किसान समृद्धि केंद्र और सामान्य सेवा केंद्रों के पारदर्शी संचालन के भी निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को जिलों का नियमित भ्रमण कर सहकारिता वर्ष से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने को कहा।
गौरतलब है कि अब तक सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 963 और बैंकर्स द्वारा 872 पौधों का रोपण किया गया है। मानसून में इस अभियान को और गति दी जाएगी।